महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त। बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। इसी के तहत महासमुंद में भी भाजपाइयों ने बिजली बिल में हुए बढ़ोतरी पर जंगी प्रदर्शन किया। महासमुंद के लोहिया चौक में जिले भर के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश को पूरी तरीके से मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि यहां के गरीब लोगों के लिए पीएम आवास के रूप में 6.50 लाख आवास स्वीकृत कर प्रदेश को भेजा। लेकिन फंड के अभाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 5.50 लाख आवास को वापस कर जनता के सपनों को तार-तार कर दिया।
जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि प्रदेश सरकार आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर रही है। आगे कहा कि सरकार में आते ही सारे वादे तोडऩे का काम भूपेश सरकार कर रही है। बिजली बिल हाफ करने की बात हुई थी लेकिन गरीब लोगों को 8000 से लेकर 80, 000 तक के बिल सौंपा जा रहा है। उन्होंने उन व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से कहा कि आप उक्त बिल को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास के पते पर रजिस्ट्री करें।
जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि 15 साल डॉ. रमन सिंह की सरकार थी। उस समय प्रदेश के किसी भी नागरिक को बिजली को लेकर कभी धरना आंदोलन नहीं करना पड़ा। अंत में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, रामलाल चौहान, मोनिका साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कौशल्या बंसल, जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली आदि शामिल हुए।