महासमुन्द

ट्रक ने कार को मारी ठोकर, चालक बाल-बाल बचा
16-Aug-2021 6:01 PM
ट्रक ने कार को मारी ठोकर, चालक बाल-बाल बचा

महासमुंद,16 अगस्त। महासमुंद जिले के बागबाहरा में कल शाम एक ट्रक ने कार को बुरी तरह से रौंद दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि कार चालक युवक इस घटना में बाल-बाल बच गया है। आनन-फ ानन में उसे सामुदायिक केंद्र में एडमिट किया गया, लेकिन वह वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को बागबाहरा बसुलाडबरी निवासी चीकू नामक युवक अपनी कार में सवार होकर महासमुंद की ओर आ रहा था कि एक ट्रक सामने से आकर उससे टकरा गया। इससे कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार चला रहा चीकू सुरक्षित कार से बाहर निकल गया। तब तक ट्रक बहुत दूर जा चुका था। घटना को सडक़ पर कई लोगों ने देखा और चीकू को अस्पताल पहुंचाया। चीकू को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं।
 


अन्य पोस्ट