महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 अगस्त। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने महासमुंद-तुमगांव रोड रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की कछुआ चाल पर नाराजगी जताई।
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण पश्चात मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। जहां नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्रिज निर्माण में अनावश्यक विलंब होने और नागरिकों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। मंत्री ने सख्ती बरतते हुए कहा कि अब एक महीने के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ, तो वे इस जनहित के मसले पर कड़ी कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे। मंत्री श्री साहू ने एसडीओ एलडी महाजन को काफी खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बारिश भी नहीं हो रही है। कामकाज में अविलंब प्रगति लावें। यह महासमुन्द शहर की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे बड़ा वर्ग प्रभावित है।
इस मामले में मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के ईई एसआर सिन्हा को तलब किया। उन्होंने यह काम सेतु निगम के अधीन होने की जानकारी दी। इस पर सेतु निगम के एसडीओ एलडी महाजन मौके पर उपस्थित हुए। मंत्री ने उन्हें दो टूक कहा कि ब्रिज निर्माण में प्रगति क्यों नहीं है, कब तक बनेगा? इस पर महाजन ने जानकारी दी कि भूमि अधिग्रहण का मामला कलेक्टोरेट में लंबित होने से कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं आ रही है। रेलवे लाइन के एक ओर तुमगांव की तरफ जाने के लिए ब्रिज बनकर तैयार है। महासमुंद शहर की ओर ओर आने के लिए ढलान का काम और रिटर्निंग वाल बनाने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर डोमन सिंह को तलब कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्हें सोमवार 16 अगस्त को ही इस मामले को लेकर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और सेतु निगम के संबंधित अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तत्काल पूरी कराने और निर्माण कार्य में प्रगति लाने की हिदायत दी। मंत्री इस बात को लेकर भी जमकर नाराज हुए कि 30 जून को हुई समीक्षा बैठक में भूमि अधिग्रहण के मामलों का अविलंब निपटारा करने कहा था। ताकि लोक हित के काम में प्रगति आ सके।