महासमुन्द

जब तक दोनों नंबर सही नहीं होंगे, खाते में राशि नहीं आएगी-बैंक अधिकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 अगस्त। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किश्त 9 अगस्त को 9.50 करोड़ से अधिक किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में पैसा भेजा गया। लेकिन जिले के बहुत से किसानों को इसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसान पोर्टल के आईडी में वर्तमान में देना बैंक का विलीनीकरण के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में नाम प्रदर्शित नहीं हुआ है।
पीएम किसान के वेबपोर्टल हितग्राही के आधार स्टेटस की जांच से पता चला है कि 9वीं किश्त का पैसा खाते में जमा नहीं होने का कारण बैंक एकाउंट नंबर अवैध होने की जानकारी मिल रही है। वहीं इन्हीं हितग्राहियों को पहले भी इन योजना का लाभ मिला है। वहीं पोर्टल में आईएफएससी नंबर तो अपडेट किया गया है, लेकिन बैंकों के विलय के बाद पुराना खाता नंबर ही दिखा रहा है। कृषि उपज मंडी समितिए बागबाहरा के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
महासमुंद जिले में ऐसे हितग्राहियों की संख्या बहुत हैं, उनमें विजय शंकर पिता गुरु प्रसाद ग्राम नर्रा, उषा निगम पति विजय शंकर नर्रा, जानकी चतुर्वेदी पति किशोर ग्राम परकोम, राजेंद्र गुप्ता नर्रा, खट्टी के गाड़ा राम पटेल, परकोम के गजेंद्र कुमार पटेल, सेनभाठा के मान सिंह पटले व इन्हीं गावों में ऐसे ही कई किसान शामिल हैं। इन किसानों को पहले इस योजना का लाभ मिला है, लेकिन बैंक के विलय के बाद इस बार उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि जब तक दोनों नंबर सही नहीं होंगे, खाते में राशि नहीं आएगी।