महासमुन्द

6 दुकानों से 9 हजार जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 अगस्त। शहर में रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए मिलावटी मिठाई की जांच के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय में खाद्य विभाग और नगर पालिका टीम निकली। टीम ने मिठाई की क्वालिटी के साथ दुकान व मिठाई बनाने के स्थान की साफ.सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। कमी पाए जाने वाले 6 दुकानों से 9 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।
मालूम हो कि त्योहारी सीजन को देखते हुए एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल ने जांच के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर पालिका और जिला खाद्य विभाग की संयुक्त टीम को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान मिठाई का सैंपल भी लिया गया। शहर के सोनी मिष्ठान में जांच में साफ. सफाई का अभाव पाया गया। कर्मा मिष्ठान भंडार में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर 2 हजार, भैरव मिष्ठान का भी 2 हजार रुपए का चालान काटा गया। इसी तरह संगीता मिष्ठान, मक्खन भोग और छप्पन भोग की मिठाई का रख-रखाव, निर्माण की तिथि व कीमत डिस्प्ले नहीं करने के कारण चालान किया गया।
इस कार्रवाई में खाद्य व औषधि प्रशासन से ज्योति भानू, नीलम ठाकुर, खाद्य विभाग के श्री वर्मा, नगर पालिका के राजस्व प्रभारी डीके निर्मलकर, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर व गजेंद्र यादव शामिल रहे।