महासमुन्द

टॉवर परिसर से बैटरी-ट्रांसफार्मर चोरी, रायपुर के 3 गिरफ्तार
14-Aug-2021 4:01 PM
टॉवर परिसर से बैटरी-ट्रांसफार्मर चोरी, रायपुर के  3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,14 अगस्त।
दो दिन पहले तुमगांव में एटीसी टॉवर परिसर से बैटरी व ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन फरार है। पकड़े गए आरोपी चोरी के सामान को खरीदकर रायपुर कबाड़ी के यहां बेचने ले जा रहे थे। उसी दौरान पकड़े गए हैं। पुलिस फरार तीनों आरोपियों की जांच में जुट गई है। वर्तमान में पकड़े गए सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हंै।

तुमगांव एटीएस टॉवर में हुई चोरी के मामले में पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर चोरों की पतासाजी कर रही थी। सूचना मिली कि दो युवक महासमुंद से रायपुर की ओर स्कूटर से जा रहे हंै। इनके पास बोरी रखी थी। सूचना पर बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर जाकिर हुसैन कॉलोनी मेरठ यूपी वर्तमान पता मोदहापारा निवासी अरबाज मलिक (23), इसहाक (29) को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि स्कूटर में रखे सामान को बेचने रायपुर जा रहे हैं। इसे ईदगाह भाठा देवारडेरा महासमुंद निवासी नागेश देवार, घनश्याम देवार एवं अमित देवार से 1 ट्रांसफार्मर, बैटरी का प्लेट एवं चूरा खरीदकर बेचने के लिए रायपुर जा रहे हैं। जब तलाशी ली तो उसमें वह चोरी का सामान निकला। 

आरोपियों ने बताया कि 11 अगस्त को भी 100 किलो बैटरी का प्लेट, चूरा आदि सामान खरीदकर आबीद कबाड़ी मौदहापारा रायपुर के पास ले जाकर बेचे थे। दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर रामनगर जगन्नथ चौक सरस्वती नगर रायपुर निवासी आबीद खान (30) की कबाड़ी दुकान से बैटरी आदि बरामद जाकर आबीद को भी गिरफ्तार किया गया। 
 


अन्य पोस्ट