महासमुन्द

महासमुंद,13 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार खट्टी जोन की बैठक ग्राम कोना के दुर्गा मंदिर में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की विशेष मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी सेवन चंद्राकर, गोविंद साहू, अरुण चंद्राकर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ढेलू निषाद थे। खट्टी जोन 28 गांव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से दिलीप चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, डॉ परमानंद साहू व आरपी ध्रुव को जोन प्रभारी बनाया गया। खट्टी जोन को 5 सेक्टर में बांटा गया। खट्टी सेक्टर के लिए शेखर चंद्राकर परसदा, रहीम चौहान, रेवा राम साहू, आशीष चंद्राकर को नियुक्त किया गया। इसी तरह झालखम्हरिया सेक्टर के लिए परमेश्वर साहू, राधेश्याम सिन्हा, जीवन यादव, अशोक कन्नौजे, शेर सेक्टर के लिए मोती राम साहू, संतोष ध्रुव, नरेंद्र देवांगन, जितेंद्र चंद्राकर, सिंघी सेक्टर के लिए संतोष साहू, पूनम चंद्राकर, हुमन दीवान को नियुक्त किया गया। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर व जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने बूथ कमेटी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।