महासमुन्द

अल्प वर्षा, खेत दरकने लगे, 40 फीसदी रोपाई अटकी
13-Aug-2021 7:15 PM
अल्प वर्षा, खेत दरकने लगे, 40 फीसदी रोपाई अटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 13 अगस्त।
क्षेत्र में हुई अल्पवर्षा से अब असिंचित खेत भी दरकने लगे हंै। पानी की कमी से 40 फीसदी रोपाई अटकी हुई है वहीं जिन किसानों ने बोआई और रोपाई की है उनके खेत भी अब पूरी तरह सूख चुके है।जिससे इस वर्ष खेती किसानी पर अकाल का साया मंडराता दिखने लगा है।

विगत कुछ वर्षों से खरीफ की बम्पर पैदावार के बाद इस वर्ष अब के हालात सूखा अकाल के दिखाई देने लगे है।विगत पखवाड़े भर से बारिश नही होने के कारण अब फसल लगे खेत भी दरकने लगे है।किसान अपनी बचत का एक हिस्सा अब तक कि जुताई एवम बुआई में खर्च कर चुके है। किसान अब बड़ी बेसबी से आसमान की ओर ताक रहे है कि अब बारिश हो जाये और उनकी फसल जीवित हो जाये।

स्थानीय कृषि अधिकारी डी पी पटेल ने बताया कि इस वर्ष विगत वर्ष हुई 428 मि मी वर्षा के मुकाबले मात्र 335 मि मी वर्षा ही रिकॉर्ड की गई है। कुल 48 हजार हेक्टयर क्षेत्र में धान की बोआई की जानी थी परन्तु 44500 हे क्षेत्र में ही बोआई सम्पन्न हुई है।जिसमे भी असिंचित खेतो की फसल पानी की कमी के कारण सुखने की कगार पर है।रोपाई  10 हजार हे में कोई 6800 हे ही पूर्ण हो पाई है।इसके अलावा दलहन की बोआई भी लक्ष्य से आधे से भी कम क्षेत्र में पूर्ण हुई है।

गोबर खरीदी एवं कम्पोस्ट खाद बिक्री
श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष करीब सभी ग्राम पंचायतों में गोबर खऱीदी एवम वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री की जा रही है।कम्पोस्ट खास अब किसानों की पसंद बनता जा रहा है जिसके कारण इसकी बिक्री भी अधिक हो रही है।
 


अन्य पोस्ट