महासमुन्द

करंट से किसान की मौत
13-Aug-2021 7:01 PM
करंट  से किसान की मौत

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बसना, 13 अगस्त।
कल खेत में काम करने गए किसान की करंट से मौत हो गई।

गुरुवार को खुरसीपहार निवासी प्रकाश सिंग (36 साल) अपने खेत में सिंचाई हेतु टूयबवेल के कनेक्शन को बदल रहा था, जिसमें दो फेस लगा हुआ था और तीसरा फेस लगते समय कनेक्शन लाइन फिसलकर उसके शरीर में जा गिरा। अंधेरे में  उसके शरीर में जा गिरा। परिवार वालों का कहना है कि उसकी सांसें चल रही थी, अस्पताल आते तक रास्ते में ही मृत्यु हो गई। एस. आई जितेंद्र विजयवार जांच में जुटे हैं।

 


अन्य पोस्ट