महासमुन्द

शराब दुकान में चोरी की कोशिश
11-Aug-2021 4:39 PM
शराब दुकान में चोरी  की कोशिश

महासमुंद,11 अगस्त। सिरपुर के देशी-विदेशी शराब दुकान में चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन अज्ञात असफल रहा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। तुमगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 शंकर नगर निवासी अमित राय सिरपुर के विदेशी मदिरा दुकान के सुपरवाईजर ने जब दुकान का शटर खोला तो पाया कि भण्डार कक्ष की सीमेंट सेड का छत टूटा हुआ था व दुकान के लॉकर को तोडऩे का प्रयास अज्ञात के द्वारा किया गया। 
 


अन्य पोस्ट