महासमुन्द

पीडीएस की राशन दुकानों में चावल का वितरण अब आधार प्रमाणीकरण के बाद ही
11-Aug-2021 4:36 PM
 पीडीएस की राशन दुकानों में चावल का वितरण अब आधार प्रमाणीकरण के बाद ही

महासमुंद,11 अगस्त। पीडीएस की राशन दुकानों में एपीएल केटेगरी के लोगों को चावल का वितरण अब कार्डधारक का फोटो खींचकर नहीं किया जाएगा। इस प्रक्रिया पर खाद्य विभाग ने रोक लगा दी है। अब दुकान संचालकों को चावल का वितरण आधार प्रमाणीकरण करने के बाद ही दिया जाएगा। यानी आधार दिखाने व मशीन में आधार कार्ड का नंबर फिट करने के बाद ही करेंगे। इसके लिए जिले के सभी दुकान संचालकों को विभाग ने सूचना भेज दी गई है। मालूम हो कि यह नई प्रक्रिया केवल एपीएल राशन कार्डधारियों पर ही लागू होगी। जबकि 
बीपीएल कार्डधारियों को पुराने पद्वति यानी फोटो खींचकर राशन का वितरण करेंगे।  इसके लिए जिस क्षेत्र में नेटवर्क की प्रॉब्लम है वहां रजिस्टर में ही एंट्री कर वितरण करेंगे। एपीएल में यह सुविधा लागू नहीं होगी। 

खाद्य विभाग के जिला खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी ने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी ने आदेश जारी किया है कि एपीएल को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण अनिवार्य रूप से कराया जाएं।

कहा जा रहाहै कि इस नई प्रक्रिया से अब चावल की हेराफेरी कोई नहीं कर पाएगा। जिसके नाम से कार्ड है वे ही चावल ले जा सकेगा। उसके हक का चावल किसी दूसरे को नहीं मिलेगा। पूर्व में विभाग को कई जिलों से शिकायतें मिल रही थी कि एपीएल कार्डधारियों के चावल का उठाव उपभोक्ता नहीं कर रहा है। उसके नाम से आवंटित चावल को फोटों खींचकर किसी दूसरे को वितरण कर दिया जा रहा है या फिर हेराफेरी हो रहा है। इसी को रोकने के लिए नई प्रक्रिया अपनाई गई है। अब जिसका आधार प्रमाणिकरण होगा उसको ही चावल मिलेगा। 

 


अन्य पोस्ट