महासमुन्द

टीकाकरण केंद्रों में शुरुआती दिनों में लोगों की लंबी कतारें लगती थीं, अब वहां सन्नाटा
11-Aug-2021 4:31 PM
 टीकाकरण केंद्रों में शुरुआती दिनों में लोगों की  लंबी कतारें लगती थीं, अब वहां सन्नाटा

2 हफ्तों से दर्जनभर से अधिक टीकाकरण सेंटर बनाए जा रहे हैं, कम संख्या में पहुंच रहे हैं लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अगस्त।
टीकाकरण अभियान के शुरुआती दिनों में लोगों की लंबी कतारें अस्पताल के टीकाकरण सेंटर के बाहर लगती थीं, लेकिन अब अधिकतर सेंटरों पर सन्नाटा ही नजर आता है। जिला मुख्यालय में ही लगातार 2 हफ्तों से दर्जनभर से अधिक टीकाकरण सेंटर बनाए जा रहे हैं, लेकिन यहां लोग ही कम संख्या में पहुंच रहे हैं। 

गौरतलब है कि मंगलवार को जिले में कुल 28 सेंटरों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें से 23 सेंटर सिर्फ  महासमुंद शहर में ही था।
 मिली जानकारी के तहत मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे तक की स्थिति में जिला मुख्यालय में ही 547 लोगों को टीका लग पाया था, वहीं पटेवा व तुमगांव क्षेत्र के साथ अन्य 5 ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेंटर में ही ढाई सौ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। 

जिले में टीकाकरण का हाल यह है कि कुल 7 लाख 70 हजार 275 लाभार्थियों में से 5 लाख 17 हजार 726 को पहली और 1 लाख 37 हजार 374 लोगों को दूसरी डोज लग पाई है। यानी लक्ष्य से केवल 67 फीसदी पहली और 17 फीसदी  दूसरी डोज लगी है।

जानकारी के अनुसार बीते 1 मई से शुरू हुए 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान से लेकर अब तक कुल 2 लाख 29 हजार 566 लोगों को पहली डोज का कोरोना टीका लगाया गया है। इसमें से लगभग 50 फीसदी लोगों की दूसरी डोज के 84 दिन व कोवैक्सीन के लिए 28 दिन की समयावधि पूरी हो गई है। इसके बाद भी दूसरे डोज के लिए भी इस वर्ग के लोग कम संख्या में सेंटर पहुंच रहे हैं। अब तक इनमें से सिर्फ 11 हजार 752 को ही दूसरी डोज का टीका लगाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से रोजाना 3 से 4 लोग महासमुंद आकर टीका लगवा रहे हैं। दूसरी ओर जिला मुख्यालय के ही युवा दूसरे डोज के लिए भी सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार तक की स्थिति में जिले में अभी भी 7609 लोग बचे हुए हैं। तीन दिन तक यह आंकड़ा 8600 के आसपास ही था। सोमवार को राजधानी के राजेश देवांगन अपने कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने के लिए महासमुंद आए थे। 

यहां उन्होंने टाउनहॉल में दूसरे डोज का टीका लगवाया। उनके साथ आए हुस्न देवांगन ने भी कोवैक्सीन की दूसरी डोज का टीका जिला अस्पताल में लगवाया। उन्होंने बताया समयावधि बहुत दिन पहले ही पूरी हो गई है, लेकिन राजधानी में कहीं भी टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होने के कारण हमें महासमुंद आना पड़ा। 

 मंगलवार को भी राजधानी की शिल्पा गुप्ता और क्षितिज तिवारी राजधानी से महासमुंद तक का सफ र सिर्फ टीकाकरण के लिए ही किया। उन्होंने कौवैक्सीन का टीका जिला अस्पताल में लगवाया। उन्होंने बताया कि राजधानी में काफी दिनों से टीकाकरण के लिए हम इंतजार कर रहे थे, लेकिन वहां टीकाकरण सत्र ही आयोजित नहीं हुआ। ऐसे में परिचित ने महासमुंद में हो रहे टीकाकरण के बारे में बताया तो यहां ही आकर टीका लगवा लिया। 

जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में 45 से 59 आयु वर्ग के 1 लाख 60 हजार 463 और 60 से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 12 हजार 866 लोगों को पहली डोज का टीका लगाया गया है। इन दोनों ही कैटेगरी में अभी तक सिर्फ 50 फीसदी लोगों को ही टीका लगा है। इसके तहत 45 से 59 वर्ग में 65 हजार 041 और 60 प्लस में 48 हजार 269 लोगों को ही दूसरी डोज का टीका लगा है।
 


अन्य पोस्ट