महासमुन्द

कोई मामला नहीं बनता है, लिहाजा छोड़ दिया गया-एएसपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अगस्त। ईसाई समुदाय की सदस्यता ग्रहण कर चुके एक युवक द्वारा शादी कार्ड में हिंदू सरनेम लिखने का विरोध करते हुए हिंदू संगठनों ने कल शाम थाने का घेराव कर दिया और युवक को गिरफ्तार करने की मांग की गई। थाने में उक्त युवक को बुलाकर पांच घंटे तक बिठाया गया, लेकिन बाद में छोड़ भी दिया गया।
इस मामले में एएसपी मेघा टेम्भुरकर का कहना है कि किसी भी बालिग को अपने पसंद से जीवन जीने का अधिकार है। जिला साहू समाज महासमुंद, सर्व समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला महासमुंद ने एफ आई आर की मांग की थी, लेकिन इसमें कोई मामला नहीं बनता है, लिहाजा उसे छोड़ दिया गया है।
मामला यह है कि मोहन लाल साहू झालखम्हरिया पोस्ट पचेड़ा का विवाह गुंजा साहू वार्ड न.14 पोटापारा बागबाहरा निवासी के साथ ईसाई धर्म के अनुसार चर्च में आज 11 अगस्त को होने जा रहा है। इस परिवार ने पूर्व में ईसाई धर्म एवं उनके रीति रिवाज को अपना लिया है, उसके पश्चात भी आमंत्रण पत्र में विनीत के रूप में साहू उपनाम लिखकर विवाह पत्र में वितरित किया गया है। विवाह पत्र में हिन्दू देवी देवताओं के नाम एवं शुभ चिन्हों के जगह में ईसाई धर्म के ईसा मसीह एवं उनके धार्मिक चिन्ह क्रॉस आदि छपवाया गया है।
जब इसकी खबर हिंदू संगठनों को हुई तो वे आक्रोशित हुए और हिंदू सरनेम के सााथ ईसाई धर्म का विरोध करते हुए युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस ने उक्त युुवक को कोतवाली बुलाकर पांच घंटे बिठाए रखा लेकिन कोई मामला नहीं बना तो उसे छोड़ दिया। इस मामले में एसडीओपी नारद सूर्यवंशी अभी जांच कर रहे हैं।
थाने का घेराव करने वालों में जिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष धरमदास साहू, छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज के जिला अध्यक्ष बसंत सिन्हा, पवन पटेल, भरत चंद्राकर, अनूप उपासे, अग्रस शर्मा, प्रताप महंती, टीकम साहू, गौकरण साहू, अखिलेश लुनिया, पंकज चंद्राकर, सोमनाथ साहू, विक्की चंद्राकर, हिमांशु तिवारी, दादू देवांगन, जतिन रूपरेला, कान्हा प्रधान, नरेश नायक, आनंद साहू, सुमन सेंद्रे, जितेन साहू, राजू साहू, मनीष साहू, मंगेश टांगसाले, महेंद्र जैन, राजू साहू, जितेंद्र साहू, पवन साहू, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला महासमुंद के सदस्य शामिल हैं।