महासमुन्द

कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए 7 दिन बाकी,17 तक ऑनलाइन आवेदन
11-Aug-2021 4:21 PM
कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए 7 दिन बाकी,17 तक ऑनलाइन आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अगस्त।
महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए 7 दिन बाकी है। इन दिनों बच्चे च्वाइस सेंटरों में पहुंचकर महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जिन बच्चों ने अभी तक प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदन की दूसरे दिन मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिन बच्चों का नाम सूची में आएगा, उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। 

मालूम हो कि कालेजों में उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लास लगाने का आदेश तो दे दिया है, लेकिन अभी तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई देरी से शुरू होगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक बच्चों का प्रवेश पूरा हो जाएगा। सितंबर से कक्षाएं लगेंगी।

 वर्तमान क्लासेस की परीक्षा तो हो गई हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आने के कारण कक्षाएं नहीं लग रही है। कोविड के चलते इस बार भी बच्चों ने घरों में ही परीक्षा दी है, लेकिन उनके उत्तरपुस्तिकाओं की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।

जिले में रविशंकर शुक्ल विवि के 9 शासकीय महाविद्यालय हैं, वहीं 3 से 4 निजी महाविद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा तो बच्चों को निजी महाविद्यालय में प्रवेश लेना होगा। यहां भी निर्धारित सीट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इस साल 4 से 5 हजार बच्चे स्नातक प्रथम वर्ष में प्राइवेट परीक्षा देंगे। 

स्नातक प्रथम वर्ष में 2 चरण में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं। पहले चरण की अंतिम तिथि 17 तक है। पहले चरण में सीट भर जाएगी तो दूसरे चरण में आवेदन नहीं मंगाए जाएंगे। स्थिति देख दूसरे चरण के लिए 1 दिन का ही समय दिया गया है। दूसरे चरण के लिए आवेदन 25 से 26 अगस्त तक ही भर सकेंगे। यदि आवेदन आए तो 27 अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी। 
 


अन्य पोस्ट