महासमुन्द

गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में गर्भवती माताओं का गर्भ पूजन संस्कार
11-Aug-2021 4:18 PM
गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में गर्भवती माताओं का गर्भ पूजन संस्कार

महासमुंद,11 अगस्त। ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में गर्भवती माताओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें गुंजा टंडन, प्रतिमा ध्रुव, माधवी यादव, अंजलि ध्रुव, चंचल साहू का मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया एवं दीप यज्ञ कर सब को प्रसाद के रूप में खीर वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में दीप यज्ञ कर शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।  

 


अन्य पोस्ट