महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 अगस्त। सावन के तीसरे सोमवार को सिरपुर बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा। कोविड संक्रमण कम होते ही कांवडि़ए बम्हनी से जल लेकर सिरपुर गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। हालांकि संख्या इस बार काफी कम है। दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक जलाभिषेक किया गया। सावन के तीसरे सोमवार को कांवरिए के साथ श्रद्धालुओं की भी भीड़ थी। ज्ञात हो कि पिछले 2 सोमवार से इस बार ज्यादा भीड़ गंधेश्वर मंदिर में देखी गई।
मालूम हो कि पहले कांवरिए अंदर जाकर जलाभिषक करते थे। इस बार मंदिर प्रशासन द्वारा प्रवेश पर रोक लगाते हुए बाहर रखे ड्रम में जल को डालने की सुविधा बनाई है। सुबह मंदिर के पट खुलते ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा में तैनात पुलिस बल और मंदिर समिति की उपस्थिति में कोविड नियमों के तहत कांवरिए ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जलाभिषेक किया।
पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में मंदिर में प्रवेश वर्जित होने के कारण कावडिय़ों व भक्तों का आना जाना बंद हो गया था। इस साल केवल 200 कांवरियों ने ही जलाभिषेक किया है। कल शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही। जलाभिषेक के साथ लोगों ने विशेष पूजा.अर्चना की। शहर के रुद्र महादेव, बाजार वार्ड शिव मंदिर, अयोध्या नगर शिव मंदिर, कोडार कालोनी शिव मंदिर सहित कई स्थानों में भक्तों ने जलाभिषेक किया।