ताजा खबर

यूपी : अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
05-Mar-2021 6:30 PM
यूपी : अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

माफिया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. धनंजय सिंह के खिलाफ कोर्ट ने लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड मामले में गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ ही 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. उनके सरेंडर करने के बाद कोर्ट में सुनवाई जारी है.

ये है मामला
लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आरोपी बनाया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. धनंजय सिंह को पुलिस ने हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया था.बता दें कि अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी ने धनंजय का नाम पूछताछ में लिया था. पूछताछ के बाद जब आरोपी को हथियार बरामदगी के लिए मौके पर ले जाया जा रहा था तब पुलिस अभिरक्षा से भागने की फ़िराक़ में उसका एनकाउंटर कर दिया गया था.

6 जनवरी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ के विभूतिखंड में गोली मारकर हत्या की गई थी , इस मामले में गिरफ़्तारी से बचने के लिए धनंजय सिंह फ़रार हो गए थे. गुरूवार ही उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और लखनऊ पुलिस ने इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था जिसके बाद आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. (tv9hindi.com)


अन्य पोस्ट