ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च। आज लवन चौकी के अंतर्गत ग्राम लाहोद और मुंडा के बीच लकड़ी से भरे ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, वहीं केबिन में फंसे ट्रक चालक को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया है।
शुक्रवार को लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ग्राम कारी से आ रही थी। इसी बीच ग्राम लाहोद और मुंडा के बीच ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए रायपुर भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार यातायात टीआई, कसडोल टीआई एसडीओपी सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया। वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई। स्थिति नियंत्रण में है। लवन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


