ताजा खबर

राजिम के पूर्व विधायक का फेसबुक पेज हैक, एसपी से शिकायत
05-Mar-2021 2:50 PM
राजिम के पूर्व विधायक का फेसबुक पेज हैक, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मार्च।
आज सुबह राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय को फेसबुक पेज हैक होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी लिखित शिकायत गरियाबंद एसपी से की है।

उन्होंने शिकायत में लिखा है कि मेरे फेसबुक पेज (संतोष उपाध्याय)पर एक फेसबुक वेरीफाईड पेज है। आज सुबह से ही वेरीफाईड पेज पर वे खुद भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनका लॉगइन बंद हो गया है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि उनके पेज को हैक कर लिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को भी की है।

इस संबंध में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आज फेसबुक चालू करने पर हैक करने का पता चला, जिसकी लिखित जानकारी एसपी से की गई है, ताकि हैकर का पता लगाया जा सके और किसी प्रकार का फेसबुक का दुरुपयोग न हो।


अन्य पोस्ट