ताजा खबर
Twitter/ @VMBJPCopyright: Twitter/ @VMBJP
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को केरल में पार्टी का सीएम उम्मीदवार बनाये जाने की बात से पलट गये हैं.
वी मुरलीधरन ने कहा है कि ‘उन्होंने पार्टी से चेक किये बिना वह बयान दिया था. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.’
गुरुवार को मुरलीधरन ने कहा था कि ‘हमारी पार्टी ने आगामी केरल विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा की है कि ई श्रीधरन सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.’
इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है.
उन्होंने लिखा था, “ई श्रीधरन को सीएम पद का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी केरल में चुनाव लड़ेगी. हम सीपीआई और कांग्रेस, दोनों को हरायेंगे, ताकि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक़्त और विकास करने वाली सरकार मिले.”

मगर बाद में, मुरलीधरन ने समचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैंने जो बात कही थी, वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित थी जिन्हें पार्टी के हवाले से लिखा गया था. पर जब मैंने पार्टी से इस बारे में पुष्टि की, तो पता चला कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.”
एक ट्वीट जो शुक्रवार सुबह तक वी मुरलीधरन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर है, उसमें वे लिखते हैं, “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केरल के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने का काम करेगी. ई श्रीधरन जी के नेतृत्व में नये केरल को एक कुशल और प्रभावशाली सरकार मिलेगी.”
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वी मुरलीधरन के इन ट्वीट्स का मज़ाक बनाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “क्या मज़ाक है! बीजेपी एक ऐसी इमारत के टॉप फ़्लोर पर पहुँचने को लेकर भ्रमित हो रही है, जो कभी बनेगी ही नहीं. केरल में कभी बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं होगा.” (bbc.com)


