ताजा खबर
तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप छापा : 650 करोड़ की हेराफेरी का दावा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी ने दावा किया कि आयकर विभाग की दो फ़िल्म निर्माता कंपनियों, दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों और एक अभिनेत्री के घर-ऑफ़िस पर हुई छापेमारी में 650 करोड़ रुपये से अधिक राशि की हेराफेरी का पता चला है.
जनसत्ता अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीडीटी ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बुधवार से ही जारी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.
अख़बार के मुताबिक़ फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और उनसे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी गुरूवार को भी जारी रही और जो सबूत मिले हैं उन्हें देखते हुए लगता है कि छापेमारी तीन दिनों तक जारी रह सकती है.
अख़बार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि पांच करोड़ रुपये का नक़द भुगतान किया गया था और उसकी रसीद तापसी पन्नू के घर से मिली हैं.
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की यह छापेमारी फ़ैंटम फ़िल्म्स के ख़िलाफ़ कर चोरी की जांच का एक अहम हिस्सा है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, आयकर अधिकारियों ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से पुणे के एक होटल में पूछताछ भी की है.
आयकर अधिकारियों ने बताया कि वे तापसी पन्नू के आगामी दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट और उनके लिए प्राप्त राशि की भी जांच कर रहे हैं.
अख़बार के अनुसार आयकर आयकर विभाग ने एक बयान में बताया है कि 300 करोड़ रूपए के सौदों में "अनियमितता" पाई गई है जिनका संबंध एक ऐसे प्रोडक्शन हाउस से है जो अब बंद हो चुका है और अनुराग कश्यप भी उसके कुछ हिस्सों के मालिक थे. (bbc.com)


