ताजा खबर
गृहमंत्री अमित शाह 28 फरवरी को करेंगे तमिलनाडु और पुदुचेरी का दौरा
27-Feb-2021 8:24 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 26 फरवरी| गृहमंत्री अमित शाह लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को धार देने में जुटे हैं। इसी के तहत गृहमंत्री 28 फरवरी को तमिलनाडु और पुदुचेरी का दौरा करेंगे। पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक, गृहमंत्री 28 फरवरी को सबसे पहले पुदुचेरी का दौरा करेंगे। यहां करईकल में साढ़े 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
पुदुचेरी के बाद वह तमिलनाडु का दौरा करेंगे। गृहमंत्री शाह तमिलनाडु के जानकीपुरम से सायं पांच बजे विजय संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे।
गृहमंत्री के दोनों राज्यों के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी तैयारियों में जुटी है।
तमिलनाडु और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम भी आयोग ने घोषित कर दिया है। दोनों राज्यों में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को नतीजे घोषित होंगे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


