ताजा खबर
आर्थिक सर्वेक्षण पेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी। विधानसभा में शुक्रवार को वर्ष 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा गया। इस कड़ी में प्रति व्यक्ति आय में 0.14 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह सकल घरेलू उत्पाद में 1.77 फीसदी की कमी अनुमानित है।
राज्य का सालाना बजट 1 मार्च को पेश होगा। इससे पहले आज आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा गया। सर्वेक्षण में यह बताया गया कि प्रति व्यक्ति आय (निवल राज्य घरेलू उत्पाद प्रचलित भावों पर)-प्रति व्यक्ति आय 2019-20 के त्वरित अनुमान के अनुसार 1 लाख 5 हजार 89 रुपये से घटकर 2020-21 में 1 लाख 4 हजार 943 रुपये होना अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.14 प्रतिशत कमी दर्शाता है। अर्थात 146 रुपये की कमी आई है।
यह बताया गया कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2020-21 में प्रगति की संभावनाएं (स्थिर भावों पर 2011-12)-अग्रिम अनुमान 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर गत वर्ष 2019-20 की तुलना में 1.77 प्रतिशत कमी अनुमानित है। जिसमें कृषि-संबंध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 4.61 प्रतिशत वृद्धि, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) 5.28 प्रतिशत कमी और सेवा क्षेत्र में 0.75 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है।
सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2020-21 में प्रगति की संभावनाएं प्रचलित भावों-अग्रिम अनुमान 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) पर गत वर्ष 2019-20 के रुपये 3 लाख 44 हजार 955 करोड़ से बढक़र रुपये 3 लाख 50 हजार 270 करोड़ होना संभावित है, जो कि 1.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जिसमें 2019-20 में कृषि-संबंध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में रुपये 67 हजार 025 करोड़ से बढक़र 2020-21 में रुपये 73 हजार 994 करोड़ , इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में रुपये 1 लाख 33 हजार 680 करोड़ से घटकर रुपये 1 लाख 29 हजार 211 करोड़ एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 1 लाख 18 हजार 917 करोड़ से बढक़र रुपये 1 लाख 22 हजार 893 करोड़ होना संभावित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत वृद्धि/कमी क्रमश: 10.40, 3.34 एवं 3.34 आंकलित है।
2019-20 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद के त्वरित अनुमान स्थिर भावों (आधार वर्ष 2011-12)पर-राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य त्वरित अनुमान के अनुसार गत वर्ष 2018-19 की तुलना में 2019-20 में 5.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसमें कृषि क्षेत्र(कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 3.67 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 3.43 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 7.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है।


