ताजा खबर
भूपेश का ट्वीट, अच्छी चीजें अपनानी चाहिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर, 24 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना पर ट्वीट किया है कि जिस गोधन न्याय योजना का भाजपा के संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त नेताओं ने मजाक उड़ाया था, आज उसी भाजपा के लोग केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाने का अनुरोध कर रहे हैं। अच्छी चीजें अपनानी चाहिए, मैं इसे सकारात्मक दृष्टि से देखता हूं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के कानूनविद् ने सुझाव दिया है कि केंद्र को देश भर से पशुओं का गोबर खरीदना चाहिए क्योंकि इससे जैविक खेती को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। मंगलवार को दिल्ली में कृषि पर संसदीय समिति की बैठक में, एक सदस्य ने एएनआई को बताया, यदि सरकार पूरे देश में पशु गोबर खरीदना शुरू कर देती है, तो जैविक खेती को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा और सरकार भी आवारा जानवरों को नियंत्रित करने में सक्षम होगी। समिति के अधिकांश सदस्यों ने एक भाजपा सांसद द्वारा प्रस्तुत सुझाव पर अपनी सहमति दी।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार गोधन न्याय योजना नाम की एक योजना चला रही है, जिसमें दो रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से पशु गोबर खरीदने की घोषणा की गई है। कृषि पर संसदीय समिति की दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई और बैठक में बजट पर कृषि मंत्रालय से संबंधित अनुदानों की मांग पर चर्चा की गई। बैठक में कृषि सचिव सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


