ताजा खबर
रायगढ़ पुलिस सालभर में 50 लाख रु. के मोबाइल ढूंढकर लौटा चुकी है।।
23-Feb-2021 5:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क
रायगढ़ पुलिस के सायबर सेल ने इस महीने गुमे और चोरी हुए 110 मोबाइल ढंूढ कर उनके मालिकों को सौंपे। जिले की पुलिस पिछले एक साल में करीब 50 लाख कीमत के 382 मोबाइल ढूंढ कर लोगों को दे चुकी है।
आज रायगढ़ के एसपी संतोष सिंह ने लोगों को मोबाइल लौटाते हुए सबसे अपील की है कि अब लोगों के फोन पर जरूरी फोटो, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, जानकारियां रहती है। इसलिए किसी का मोबाइल मिलने पर संबंधित व्यक्ति को या पुलिस को सूचना जरूर दें और उसका अनाधिकृत उपयोग बिल्कुल न करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


