ताजा खबर

पासवर्ड की दुनिया की सबसे बड़ी हैंकिंग, दीपांशु काबरा ने सुझाई बचाव की तरकीब
23-Feb-2021 5:25 PM
पासवर्ड की दुनिया की सबसे बड़ी हैंकिंग,  दीपांशु काबरा ने सुझाई बचाव की तरकीब

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी। 
एक ब्रिटिश अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के ईमेल और पासवार्ड की दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग हुई है। हैंकर्स ने दवा किया है कि उन्होंने 3 सौ करोड़ से ज्यादा लोगों की यह जानकारियां हासिल कर ली है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के आईजी (परिवहन)दीपांशु काबरा ने लोगों को सचेत किया है कि वे अपने पासवर्ड किस तरह बेहतर और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। 

श्री काबरा ने ट्विटर पर लिखा है-यह तथाकथित कई ब्रीच या सीओएमबी का संकलन है। यह हैक किए गए यूजर क्रेडेंशियल्स का सबसे बड़ा संकलन माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार करीब 1500करोड़ अकाउंट में सेंध लगाई गई है। वहीं, करीब 300 करोड़ लोगों के ईमेल आईडी पासवर्ड हैक किए गए हैं।
उन्होंने आगे लिखा है अगर अकाउंट काउंट ब्रीच किया गया है तो यूजर्स अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड बदल लें जो इस ईमेल आईडी के संबंधित हो।
श्री काबरा ने लिखा है पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो और एक बार से ज्यादा इस्तेमाल न किया गया हो। एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर्स होने चाहिए।
उन्होंने लिखा है अपने सभी अकाउंट्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करें। इसके जरिए अगर कभी आपका ईमेल लीक हुआ तो हैकर्स की आपके अकाउंट्स तक पहुंचने की संभावना में काफी कमी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक 
300 करोड़ से ज्यादा ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर आई है।300 करोड़ से ज्यादा ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर आई है।
यूजर्स के लीक हुए ईमेल और पासवर्ड के डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है। हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं।
ऑनलाइन डेटा लीक का गैरकानूनी खेल पहले साल में एक या दो बार ही होते थे, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के बढऩे के बाद डेटा लीक में इन दिनों भारी इजाफा हो गया है। आए दिन हैकिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। अब 300 करोड़ से ज़्यादा ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर आई है। द सन की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेट यूज़र्स के अकाउंट्स में अब तक की सबसे बड़ी सेंध लग चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 3.2 बिलियन यानी 320 करोड़ ई-मेल आईडी पासवर्ड के साथ लीक हो गए हैं।
इस बार जीमेल के अलावा नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन प्रोफाइल भी लीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार लगभग 11.7 करोड़ लोगों के लिंक्डइन और नेटफ्लिक्स अकाउंट्स हैक हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि पहली बार डेटा लीक में लोगों के नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन के प्रोफाइल भी शामिल किए गए हैं। हैकिंग द्वारा लगभग 1,500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है, जबकि करीब 300 करोड़ से अधिक लोगों के ईमेल आईडी पासवर्ड हैक किए गए हैं।
हैकिंग का शिकार वो यूजऱ ज्यादा हुए, जो नेटफ्लिक्स और गूगल के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक यूजर्स के इस डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है। हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं।
 

 


अन्य पोस्ट