ताजा खबर

मारपीट, अंबेडकर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मंत्री ने दिए जांच आदेश
23-Feb-2021 1:18 PM
मारपीट, अंबेडकर के जूनियर डॉक्टर  हड़ताल पर, मंत्री ने दिए जांच आदेश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी।
जेल सिपाही द्वारा मारपीट के विरोध में अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में मारपीट घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हेल्थ वर्कर के साथ हिंसा असहनीय है।  

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि झड़प की वीडियो चौंकाने वाली और काफी आपत्तिजनक है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है-हमारे स्वस्थ्य केंद्रों और अधिकारियों ने पूरी तत्परता से, खासकर कोरोना काल में प्रदेशवासियों की सेवा की है। इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। हमारे स्वस्थ्य कर्मियों के साथ कोई भी दुव्र्यवहार या हिंसा की वारदात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा का एक जेल सिपाही शत्रुघन उरांव कल वहां से एक कैदी का इलाज कराने अंबेडकर अस्पताल पहुंचा। इस दौरान यहां के रेडियोलॉजी विभाग में जांच-इलाज में देरी को लेकर उसकी जूनियर डॉक्टरों व स्टाफ के साथ बहस शुरू हो गई। उसने फिर आवेश में आकर गाली-गलौज करते हुए एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। स्टाफ के साथ भी धक्का-मुक्की की। डॉक्टरों ने इसका कल जोरदार विरोध किया था। इसके बाद मौदहपारा पुलिस ने आरोपी जेल सिपाही पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आज सुबह आरोपी सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए काम बंद हड़ताल पर उतर आए। कुछ ही देर में सभी विभागों के जूनियर डॉक्टरों ने परिसर में एकजुट हो नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना है कि सिपाही ने जिस ढंग से गाली-गलौज करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट की, इससे उनमें रोष है। उनकी चेतावनी देते हुए मांग है कि संबंधित सिपाही पर 24 घंटे में कड़ी कार्रवाई की जाए। 
इलाज प्रभावित, मरीज परेशान
अंबेडकर अस्पताल में जूडो हड़ताल के चलते आज यहां की ओपीडी प्रभावित रही। वार्डों में समय पर इलाज नहीं हो पाए। ऐसे में यहां आने वाले सैकड़ों मरीज परेशान होते रहे। 

 


अन्य पोस्ट