ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 फरवरी। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, और एक मार्च को राज्य का सालाना बजट पेश किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया, भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राव और रोशनलाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, और इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल एक मार्च को वित्त विभाग के मुखिया के नाते दोपहर साढ़े 12 बजे सालाना बजट पेश करेंगे। बजट पर दो और तीन मार्च को चर्चा की जाएगी।
डॉ. महंत ने बताया कि इस बार विधानसभा में कुल 23 सौ से अधिक सवाल लगे हैं, जिनमें से तारांकित 1226 और अतारांकित 1088 सवाल हैं। सत्र के दौरान कुल 24 बैठकें होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


