ताजा खबर
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिये डॉ. रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष से समर्थन मांगा
20-Feb-2021 10:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 फ़रवरी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की विधायक डॉ. रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र लिखकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये समर्थन मांगा है।
पत्र में डॉ. जोगी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये व्हिप जारी करने का निर्णय लिया है। सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं। प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगारों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में विपक्ष के रूप में जनता की आवाज सदन में बुलंद करना हमारा दायित्व है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये 10 प्रतिशत विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होती है। अतः आपसे निवेदन है कि सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के जकांछ (जे) के निर्णय का समर्थन करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


