ताजा खबर

तेज रफ्तार बस पलटी, सिपाही की मौत, आधा दर्जन जख्मी
20-Feb-2021 5:22 PM
तेज रफ्तार बस पलटी,  सिपाही की मौत, आधा दर्जन जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 फरवरी।
आज जिले के कसडोल थाना स्थित कटगी के पास तेज रफ्तार बस के पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक हादसे के दो घंटे पहले ही थाने से छुट्टी लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि आरक्षक अपनी बाइक में था। आरक्षक का नाम उमाशंकर साहू बताया जा रहा है। वे राजादेवरी थाने में पदस्थ थे।

बस न्यू इंडिया राजधानी ट्रेवल्स की बताई जा रही है। घायलों को कसडोल के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।  मौके से बस चालाक और परिचालक फरार हो गए हैं। उनकी तलाश जारी है।

घटनास्थल पर गिधौरी थाना की पूरी टीम मौजूद है। थोड़ी राहत भरी खबर ये है कि बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।


अन्य पोस्ट