ताजा खबर

बैकुंठपुर जेल में 20 पॉजिटिव
20-Feb-2021 4:24 PM
बैकुंठपुर जेल में 20 पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,  20 फरवरी।
कोरिया में एक बार फिर कोरोना का कहर सामने आया है, सिर्फ बैकुंठपुर स्थित जिला जेल में अब तक 20 निरूद्ध लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ ने स्वयं जेल का दौरा किया और वहीं जेल में निरूद्ध लोगों को अलग-अलग रखकर इलाज करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जेल में कल से अब तक 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हंै, मंै स्वयं अभी जेल से मरीजों को अलग-अलग रखकर इलाज की व्यवस्था करके आ रहा हूं, मौसम बदलने के बाद एक बार फिर कोरोना के बढऩे के आसार दिख रहे है, हर किसी को मास्क का प्रयोग करना ही चाहिए।

कोरिया जिले में कोरोना को लेकर एक बार फिर बम फूटा है, सिर्फ जिला जेल में कल से अब तक 20 जेल निरूद्ध लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल में उन्हें अलग-अलग रखकर इलाज किया जा रहा है। जेल में पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन हरकत में आया है, जेल में कोरोना कैसे पहुंचा और कैसे इतने लोग संक्रमित हो गए, इसे लेकर जेल प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों हैरान है। ऐसा तब हुआ है जब जेल के अंदर पहुंचने वाले नए लोगों को अलग वार्ड में रखा जाता है, 15 दिन बाद उन्हें बैरक में भेजा जाता है। 

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले मेें अब तक 1 लाख 39 हजार 822 लोगों के टेस्ट किए गए है। जिसमें आरटी पीसीआर से जांच में 1256, ट्रू नॉट से 1091 और एंटीजन टेस्ट से 3037 पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 50 मरीज होम आईसोलेशन और 5 कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे हंै।  

पेशी में आने-जाने और सामग्री पर संदेह
जिला जेल में एकदम से 20 लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जेल में निरूद्ध लोगों को रोजाना पेशी में लाने ले जाने के कारण भी कोरोना हो सकता है। इसके अलावा जेल के अंदर आने वाली खाद्य सामग्री और फल से भी जेल में कोरोना के मामले आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट