ताजा खबर

सडक़ हादसे में युवक की मौत
20-Feb-2021 4:23 PM
सडक़ हादसे में युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 20 फरवरी।
बीती रात पत्थलगांव से किलकिला मार्ग पर सडक़ हादसे में  बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक का नाम टंकेश्वर सिदार है, जो बहना टाँगर का निवासी है।  पत्थलगांव में बोरा ढोने की मजदूरी करता है, वह मजदूरी कर घर लौट रहा था कि रास्ते में किलकिला के समीप इला में उसकी बाइक सडक़ हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल सडक हादसे की वजह का पता नहीं चल पा रहा है। ग्रामीणों ने सडक़ पर बेसुध पड़े मृतक को देखकर पुलिस को सूचना दी। पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की व्यवस्था कर हादसे की वजह जानने में जुट गए हैं।  रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गया या फिर किसी से टकरा गया, इसकी जांच जारी है।

 


अन्य पोस्ट