ताजा खबर
बिलासपुर पुलिस ने घायल से अपोलो में लिया बयान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 फरवरी। गेवरा कोयला खदान में हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस ने प्रारंभिक जांच व मिली सूचनाओ के आधार पर बताया कि डीजल चोरो के गिरोह पर सीआईएसएफ की गस्ती टीम ने गोली चलाई थी। बिलासपुर की सरकंडा पुलिस को घायल ग्रामीण के द्वारा दिए गए बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह अपना मवेशी खोजने नहीं बल्कि अपने साथियों के साथ खदान में डीजल चोरी करने एक वाहन से घुसे थे।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : सीआईएसएफ ने डीजल चोरों के हमले से बचने चार नहीं 6 राउंड चलाई गोलियां
दीपका पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात को गेवरा कोयला खदान में गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन के आने पर सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम ने वाहन रोकने कहा। इसके बाद वाहन चालक ने सीआईएसएफ की बोलेरो वाहन को टक्कर मारकर भागने लगे। इसके बाद संदिग्ध वाहन को पकडऩे के लिए सीआईएसएफ के द्वारा फायरिंग किया गया। इस दौरान वाहन में सवार लोग जंगल के रास्ते भाग निकले।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : सीआईएसएफ के जवान ने ग्रामीण को मारी गोली
आज बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना पुलिस ने दीपका पुलिस को सूचना दी कि अपोलो अस्पताल बिलासपुर में दीपका थाना निवासी सालिक राम गोंड़ 32 वर्ष गोली लगने से घायल होकर ईलाज कराने भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सरकंडा पुलिस ने सालिकराम से लिए बयान के अनुसार शुक्रवार की रात को वो अपने साथियों के साथ खदान में डीजल चोरी करने वाहन लेकर घुसा था। इस दौरान सीआईएसएफ ने उनके वाहन को रुकवाया तो वे नहीं रुके फिर सीआईएसएफ ने गोली चलाई इस दौरान उसके पैर में गोली लगी। उसके साथियों द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस कथन से यह स्पष्ट हो गया कि डीजल चोर गिरोह के द्वारा मवेशी खोजने की बात सामने ला कर सीआईएसएफ की कार्यवाही को गलत बता रहा था। दीपका पुलिस ने अपराध क्रमांक 52/2021 धारा 186, 363, 447, 427, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।


