ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी। रिम्स मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर दलदल सिवनी की एक महिला से 8 लाख की ठगी कर ली गई। मोवा पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक दलदल सिवनी मोवा की एक महिला बबीता साहू (43) तीन माह पहले गूगल पर जाकर नीट परीक्षा से संबंधित फोन नंबर की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसकी दिल्ली के सुरेंद्र कुमार व उसके दो साथियों विधानंद वर्मा व विश्वजीत शाह से बात हुई। तीनों ने महिला से चर्चा करते हुए उसकी बेटी आंचल साहू को यहां रिम्स मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोपियों ने कहा कि उसकी बेटी नीट में बैठ रही है, और उसकी परीक्षा सूची हमारे पास है।
बताया गया कि तीनों आरोपी, महिला का भरोसा जीतते हुए 20 नवंबर 2020 को दिल्ली से यहां रायपुर उसके घर पहुंचे। इस दौरान वे तीनों एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये नगद लेकर चले गए। पीडि़त महिला रकम देने के बाद अपनी बेटी के मेडिकल प्रवेश का इंतजार करती रही, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला। महिला ने आखिर में इसकी शिकायत मोवा पुलिस में की। पुलिस, महिला की शिकायत पर दिल्ली के तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी मामला दर्ज कर जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर हैं, जांच जारी है।


