ताजा खबर
असंतुष्ट विधायकों पर लगाम कसने रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी। जोगी पार्टी ने सरकार के खिलाफ भाजपा के समर्थन से अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति बनाई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की सूचना के बाद व्हिप जारी किया जाएगा।
हालांकि अभी साफ नहीं है कि अविश्वास प्रस्ताव को भाजपा समर्थन देगी, अथवा नहीं। मगर पार्टी सूत्रों के मुताबिक जोगी पार्टी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह इस सिलसिले में भाजपा विधायक दल से चर्चा करेंगे, और मोटे तौर पर माना जा रहा है कि भाजपा भी अविश्वास प्रस्ताव को अपना समर्थन देगी। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 9 विधायकों की जरूरत है।
अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे अपने असंतुष्ट विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा पर लगाम कसने की रणनीति भी है। पार्टी व्हिप जारी करती है, तो दोनों विधायकों को अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना होगा। जबकि दोनों विधायकों का रूख सरकार के पक्ष में रहा है।
जोगी पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों की हालत खराब है। उन्होंने कोंडागांव में किसान आत्महत्या का जिक्र किया, और कहा कि रकबा कम होने पर किसान ने आत्महत्या की है। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए।
जोगी ने कहा कि पटवारी के लापरवाही से किसान के खेती रकबे को कम किया गया। शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से मृतक किसान धनीराम मरकाम परेशान था। अमित ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शहर विधायक मोहन मरकाम ने आज तक पीडि़त परिवार से किसी भी प्रकार संपर्क नहीं किया। उन्होंने मांग की है कि मृतक के दोनों बच्चों को नौकरियां दें। अमित ने पेंशन निधि मृतक के परिवार को एक लाख रूपए सहायता देने की घोषणा की है।


