ताजा खबर
एक घंटे में 20 से अधिक जब्त, नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी। रायगढ़ शहर में आज खाद्य विभाग व नगर निगम की टीम ने संयुक्त छापामार अभियान के तहत घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की। सुबह करीब 10 बजे इस टीम ने शहीद चौक, रामनिवास टाकीज चौक, चक्रधर नगर के अलावा कई चौक-चौराहों पर ठेले व गुमटियों में नियमों के विपरीत लाल सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने के बाद उन्हें जब्त करते हुए संचालकों को मौके पर ही नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में सर्वाधिक ठेले व गुमटी संचालक चपेट में आए और कोई भी बड़ा होटल संचालक इनकी पकड़ में नहीं आया। जो गुमटी चालक छापामार कार्रवाई की चपेट में आए, उनका कहना है कि जानकारी के अभाव में वे अपना रोजी रोटी चलाने के लिए अपने ठेले पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे और आगे से वे इसका उपयोग नहीं करेंगे।
ठेला संचालक जीतू गुप्ता कहते हैं कि सुबह-सुबह वे अपना कारोबार शुरू करते हैं और उसमें चंद कमाई से उनका घर चलता है। लेकिन प्रशासन कार्रवाई से उनका पूरा कारोबार ठप हो गया। उनका कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि उन पर तत्काल कार्रवाई न करें।
वहीं जिले के खाद्य अधिकारी जीपी राठिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शहर में घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल किये जाने पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह जारी रहेगी। खाद्य अधिकारी का यह भी कहना है कि मौके पर पकड़े गए सभी सिलेंडरों को राजसात करके संचालकों को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि यह जांच टीम रामनिवास टाकीज चौक के कुछ होटलों में भी पहुंची थी, पर इस टीम को वहां कुछ नहीं मिला।
इस अभियान में नगर निगम की तरफ से सफाई दरोगा की टीम तथा खाद्य विभाग की तरफ से खाद्य अधिकारी जीपी राठिया, खाद्य निरीक्षक चितरंजन के अलावा अन्य सहयोगी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही एचपी तथा इंडेन गैस संचालकों को भी इस टीम ने यह चेतावनी दी कि कहीं भी बिना कार्ड के सिलेंडर पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। चूंकि नियम विपरीत घरेलू गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल प्रतिबंधित होने के साथ-साथ खाद्य अधिनियम की धाराओं की परिक्षेत्र में आता है। सभी जब्त सिलेंडरों को टीम ने संचालकों के हस्ताक्षर कराने के बाद अपने कब्जे में ले लिया है। इन सभी गैस सिलेंडरों को राजसात करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।


