ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 फरवरी। बीती रात अम्बेडकर चौक हाईवे के किनारे दो दुकानों में अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर के ऊपर से होते हुए जा घुसा, जिससे दुकानों की नुकसान पहुंचा एवं ट्रक ड्राइवर को भी चोंटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात करीब 1 बजे यह हादसा अंबेडकर चौक के समीप पेट्रोल पंप के बाजू की दो दुकानों में हुआ। रायपुर रोड की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 1811 जगदलपुर की ओर जा रहा था। ट्रक अपनी साइड में चल रहा था, अचानक पेट्रोल पंप के पास ट्रक डिवाइडर के ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ गैरेज और बैटरी की दुकान में घुस गया। जिससे दोनों दुकानों के समाने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं दुकानों के सामने का हिस्सा भी टूट गया है। ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है ।
घटना की सूचना के बाद निरीक्षक रीना कुजूर पेट्रोलिंग स्टाफ डायमंड साहू व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच कर व्यवस्था बनाने जुटे हुये हैं।


