ताजा खबर

सीआईएसएफ के जवान ने ग्रामीण को मारी गोली, गंभीर, अपोलो बिलासपुर भेजा
20-Feb-2021 1:32 PM
सीआईएसएफ के जवान ने ग्रामीण को मारी गोली, गंभीर, अपोलो बिलासपुर भेजा

एसईसीएल गेवरा कोयला खदान की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 फरवरी।
एसईसीएल के गेवरा कोयला खदान में शुक्रवार की रात को सीआईएसएफ के एक जवान ने ग्रामीण को गोली मार दी।  ग्रामीण की हालत गंभीर बनी है  उसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को एसईसीएल गेवरा खदान के समीप ग्राम खलारी निवासी सालिकराम अपने मवेशियों को खोजते हुए खदान के निकट आ गया था। इसी दौरान सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने ग्रामीण सालिकराम को पकड़ लिया। सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने ग्रामीण सालिकराम से खदान में डीजल चोरी के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी। सीआईएसएफ की टीम यह जानना चाह रही थी कि उसके और कितने साथी खदान में डीजल चोरी करने घुसे हैं। सालिकराम ने सीआईएसएफ की टीम को बताया कि वह इस संबंध में कुछ भी नहीं जानता वह तो अपने मवेशियों को खोजते हुए खदान तक पहुंच गया था। 

सालिकराम की इस बात पर सीआईएसएफ की टीम ने भरोसा नहीं किया और उसे पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर खदान के अंदर की ओर ले गए। इस बात का विरोध सालिकराम ने किया इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने सालिकराम को अपने वाहन से उतारकर गोली मार दी।
  
बताया जाता है कि चार राउंड गोली चलाई गई थी। कितनी गोली ग्रामीण को लगी है इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही वे खदान की ओर भागे और घायल ग्रामीण को एसईसीएल के अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सालिकराम की हालत नाजुक बनी हुई है। इसे देखते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। 

यहां यह बता दें कि एक लंबे अरसे से एसईसीएल की कोयला खदानों में डीजल चोरी का खेल चल रहा है। एसईसीएल के बड़े-बड़े वाहनों जो खदान के अंदर रात के समय खड़े रहते हैं उनसे डीजल चोरी की जाती है। डीजल चोरी के इस खेल में एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी से लेकर पुलिस व सीआईएसएफ की टीम की भी मिलीभगत रहती है। फिलहाल पुलिस गोली कांड की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट