ताजा खबर
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कल संचालन थोड़ी देर के लिए रहेगा बंद
20-Feb-2021 11:57 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 20 फरवरी| रविवार को द्वारका मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहेंगी। सुबह 9.30 बजे से पूरी ब्लू लाइन में सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली से जनकपुरी पश्चिम खंड पर मेट्रो सेवाएं रविवार के समय सारणी के अनुसार एक लूप में उपलब्ध रहेंगी।
नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
इस खंड पर चल रहे ट्रैक के रखरखाव के कारण जनकपुरी पश्चिम-द्वारका खंड पर सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा। हालांकि, मेट्रो ट्रेनें द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका के बीच चलती रहेंगी।
इस अवधि के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर यात्रियों को सूचित करने के लिए नियमित रूप से घोषणा की जाएगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


