ताजा खबर
सैनिक स्कूल के 8 कर्मी कोरोनाग्रस्त
19-Feb-2021 7:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 फरवरी। सरगुजा जिला के अम्बिकापुर मुख्यालय के समीप मेन्द्रा में स्थित सैनिक स्कूल के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक कर्मचारी को सांस लेने में परेशानी होने की वजह अम्बिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां के प्रशासन द्वारा बताया गया कि अब सैनिक स्कूल के सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट होगा।
बताया जा रहा है कि जो भी शिक्षक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वे कैंपस के ही हैं। अभी सैनिक स्कूल बंद है, कुछ ही दिनों में खुलने वाला था, लेकिन अब यहां शैक्षणिक गतिविधियां कब से प्रारंभ होगी, इसे लेकर अभी संशय है। इसका निर्धारण सैनिक स्कूल प्रबंधन करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


