ताजा खबर

सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
19-Feb-2021 2:10 PM
सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी।
सरकारी कर्मचारी घोषित करने समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने आज यहां जमकर धरना-प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी ना होने पर वे सभी 5 मार्च को फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगी। 
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ के बैनर पर रायपुर समेत प्रदेश की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका सुबह यहां एकजुट हुईं। इसके बाद वे सभी प्रदेश कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले उनसे कई वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के 2 साल बाद भी जन घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में वे सभी सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हैं। 
उनकी मांगों में सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कम से कम 11 हजार रुपये मानदेय देने, चुनावी जन घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे करने, समूह बीमा- मासिक पेंशन के लिए नीति तय करने, कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर सहायिकाओं के लिए 25 प्रतिशत का बंधन समाप्त करने, मिनी आंगनबाडिय़ों को पूर्ण आंगनबाड़ी में बदलने, सुपरवाईजरों की भर्ती में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने आदि शामिल हैं। 
 


अन्य पोस्ट