ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 फरवरी। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में एक 9 वर्ष के बालक की 20 फीट नीचे पत्थरों के बीच एक अवैध खदान में दबने से मौत हो गई। उसके शव को ग्रामीण 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीतने के बाद ढूंढ पाये।
जीपीएम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोरजा निवासी मिलन कोल के 9 साल का बेटा राम कोल खेलने के लिये दोपहर को निकला था। देर रात तक नहीं लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले। हालांकि इस बीच उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी। पूरी रात उसे ढूंढा नहीं जा सका। दूसरे दिन गुरुवार की शाम को एक ग्रामीण ने उसे गांव में ही पत्थरों के बीच 20 फीट नीचे पड़ा हुआ देखा। उसने परिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जेसीबी से पत्थर को हटाकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
इस इलाके में बड़ी संख्या में लोग अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जिसे यहां चल रहे सड़क निर्माण के लिये बेचा जाता है। अनुमान लगाया गया है कि बुधवार की शाम हुई बारिश से बचने के लिये बच्चे ने एक बड़े पत्थरों के बीच शरण ली, जो भीतर से खोखला था। बालक इन्हीं के बीच जाकर फंसा और नीचे गिर गया।


