ताजा खबर

ग्रेटा थनबर्थ टूलकिट: दिल्ली पुलिस ने 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ़्तार किया
14-Feb-2021 1:11 PM
ग्रेटा थनबर्थ टूलकिट: दिल्ली पुलिस ने 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ़्तार किया

-इमरान क़ुरैशी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने किसानों के समर्थन में ग्रेटा थनबर्ग के शेयर किए गए टूलकिट मामले में बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ़्तार किया है.

दिशा पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था फ़्राइडेज़ फ़ॉर फ़्यूचर के संस्थापकों में से एक हैं.

ऐसा लगता है कि वो अकेली नहीं हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

बेंगलुरु के एक्टिविस्ट्स का कहना है कि टूलकिट मामले में पुलिस ने दिशा रवि की तरह ही मुबंई और दिल्ली से बी कम से कम पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इन सभी पर किसानों के समर्थन में बनाई गई एक टूलकिट को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है.

बेंगलुरु पुलिस ने फ़िलहाल दिल्ली पुलिस के इस ऑपरेशन की जानकारी होने से इनकार किया है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया था कि किसान आंदोलन की आड़ में सरकार के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किए जा रहे थे उस सिलसिले में एक एफ़आईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने ये स्पष्ट किया था कि इस एफ़आईआर में पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग का नाम नहीं है.  (bbc.com)


अन्य पोस्ट