ताजा खबर

कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन का काम ठप, भाजपा सांसद ने लोकसभा में अपनी ही सरकार को घेरा
14-Feb-2021 11:53 AM
कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन का काम ठप, भाजपा सांसद ने लोकसभा में अपनी ही सरकार को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 फरवरी।
भाजपा सांसद अरुण साव ने कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण की दिशा में कोई प्रगति नहीं होने को लेकर अपनी ही सरकार को संसद में घेरा।  

उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा कि 2018 में स्वीकृत इस परियोजना के कार्यों में कोई प्रगति नहीं दिख रही है। कटघोरा से मुंगेली होते हुए डोंगरगढ़ तक 277 कि.मी. नई रेलवे लाइन बिछाने पूर्व में रेल मंत्रालय एवं छत्तीसगढ रेल कार्पोरेशन लिमिटेड की एक संयुक्त कार्य एजेंसी बनाई गई थी। सर्वे के अनुसार निर्धारित रूट पर नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। मुंगेली जिले में जनसुनवाई भी की गई थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट के कार्यों में कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही है।  

साव इस मुद्दे को इससे पहले भी संसद में उठा चुके हैं। संसद में साव ने कहा कि देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं, लेकिन मुंगेली और कबीरधाम जिले की जनता आज भी रेल सुविधा के लिए तरस रही है। मुंगेली में तो अंग्रेजों के शासनकाल में रेल लाइन बिछाने का काम प्रारंभ भी हो गया था, परंतु अंग्रेजी शासन के अंत के साथ ही वह योजना बंद हो गई।

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी तो राज्य की पूर्ववर्ती रमन सरकार व रेल मंत्रालय के बीच एमओयू करा 2018 में कटघोरा से मुंगेली होते हुए डोंगरगढ़ तक 277 कि.मी. नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए मंजूरी दी गई। तब इस परियोजना की अनुमानित लागत 4821 करोड़ रुपए थी।  साव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग है कि वे इस नई रेलवे लाइन के निर्माण में व्यक्तिगत रूप से रुचि लें, ताकि जल्द से जल्द यह परियोजना पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि मुंगेली व कबीरधाम जिले को रेल नेटवर्क से जुड़वाना पहले दिन से उनकी प्राथमिकता में है।


अन्य पोस्ट