ताजा खबर

महबूबा मुफ़्ती अपने घर में बंद किए जाने से सुरक्षाबलों पर भड़कीं
14-Feb-2021 9:25 AM
महबूबा मुफ़्ती अपने घर में बंद किए जाने से सुरक्षाबलों पर भड़कीं

महबूबा मुफ़्ती सुरक्षाबलों से कहती दिखीं- ऐसे क्यों बंद कर दिया है मुझे

पीपल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती नेता ने कहा है कि उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुए विवादित लावेपोरा एनकाउंटर में मारे गए अतहर वानी के पिता से नहीं मिलने दिया गया.

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि महबूबा मुफ़्ती ने पुलवामा में मृतक अतहर वानी के पिता मुश्ताक अहमद वानी से मिलने की इजाज़त माँगी थी.

प्रवक्ता के मुताबिक़, “इजाज़त माँगे जाने के बावजूद हमारे यहाँ गेट पर पुलिस की एक गाड़ी खड़ी कर दी गई और सुरक्षाबलों ने रास्ता भी घेर लिया.”

महबूबा मुफ़्ती ने ट्विटर पर तकरीबन 2 मिनट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हमेशा की तरह हाउस अरेस्ट. जब मैंने कथित रूप से एक फ़र्जी एनकाउंटर में मारे गए अतहर के परिवार से मिलने की इजाज़त माँगी तो मुझे नज़रबंद कर लिया गया. अतहर के पिता ने अपने बेटे का शव माँगा तो उन पर यूएपीए लगा दिया गया. ये वही ‘सामान्य हालात’ हैं जिन्हें भारत सरकार कश्मीर आने वाले यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि मंडल को दिखाना चाहती है.”

इस वीडियो में महबूबा मुफ़्ती सुरक्षा अधिकारियों से पूछ रही हैं कि उनका गेट क्यों बंद कर दिया गया है? इस पर वहाँ खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. महबूबा लगातार पूछ रही हैं कि वो ऑर्डर दिखाओ जिसके आधार पर उन्हें बंद कर दिया गया है. सुरक्षा अधिकारी इस पर चुप रहते हैं. बाद में महबूबा ने कहा कि उन्हें बिना सुरक्षा के ही जाने दिया जाए.

मुफ़्ती ने कहा, “ये वो असली और भद्दी सच्चाई है जिसे भारत सरकार बाक़ी देश से छिपाना चाहती है. 16 साल के एक लड़के को मार दिया गया और फिर जल्दबाज़ी में दफ़ना दिया गया. उसके परिवार को उसका अंतिम संस्कार करने का मौका भी नहीं दिया गया.”

फ़िलहाल पुलिस ने महबूबा मुफ़्ती को हिरासत में लिए जाने या नज़रबंद किए जाने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.  (bbc.com)

 

 


अन्य पोस्ट