ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के मंडला जिले के सरहदी एक गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच रातभर हुई मुठभेड़ के बाद फोर्स ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस नक्सलियों के शव को शिनाख्ती कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कबीरधाम जिले के बार्डर के करीब मंडला जिले के मोतीनाला थाना के लालपुर के जंगल में कल शुक्रवार देर शाम से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों के बीच पूरी रात फायरिंग हुई। सुबह हॉक फोर्स और जिला पुलिस बल के जवानों के दबाव को देखते हुए नक्सली भाग खड़े हुए।
घटनास्थल का मुआयना करने पर पुलिस ने एक पुरूष और एक महिला नक्सली को मृत पाया। बताया गया है कि दोनों के पास से एक-एक एसएलआर और 303 बंदूक भी पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में बालाघाट रेंज आईजी केपी वेंकेटेश्वर राव ने मंडला पुलिस अफसरों से बात की है और आईजी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना की पुष्टि करते बिछिया एसडीओपी खुमान सिंह धुर्वे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मारे गए नक्सलियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं उनके नक्सल पृष्ठभूमि को भी खंगाला जा रहा है। बताया जारहा है कि मारे गए नक्सली छग के बस्तर इलाके के रहने वाले हैं। उधर मंडला पुलिस को नक्सल मोर्चे में तैनात शव मिले हैं। मोतीनाला इलाके में नक्सलियों की जमघट लगने की खबरें थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने लालपुर क्षेत्र में धावा बोल दिया था। इस बीच कवर्धा पुलिस भी घटनास्थल में पहुंचकर नक्सलियों के संबंध में मंडला पुलिस के साथ अपनी-अपनी जानकारी साझा कर रही है।


