ताजा खबर

बोर्ड परीक्षाओं में रिट की आशंका, माशिमं ने कैवियट दायर की
13-Feb-2021 11:50 AM
बोर्ड परीक्षाओं में रिट की आशंका, माशिमं ने कैवियट दायर की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 फरवरी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में परीक्षा कार्यक्रम के खिलाफ याचिका दायर होने की आशंका को देखते हुए केवियट दायर की है। कोर्ट से आग्रह किया गया है कि इससे सम्बन्धित कोई भी याचिका दायर हो तो माशिमं का पक्ष भी सुना जाये।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षायें 15 अप्रैल से 24 मई के बीच होगी। मंडल को आशंका है कि तिथि में फेरबदल करने के लिये अथवा कोविड-19 की वजह से उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों में फेरबदल के लिये याचिकायें दायर की जा सकती हैं।


अन्य पोस्ट