ताजा खबर

लद्दाख में पैंगोंग झील के दो किनारों से भारत-चीन सेनाओं का पीछे हटना शुरू
11-Feb-2021 9:33 AM
लद्दाख में पैंगोंग झील के दो किनारों से भारत-चीन सेनाओं का पीछे हटना शुरू

चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत और चीन के बीच हुए नौवें दौर की सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के मुताबिक, बुधवार को पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी और उत्तरी तट पर चीनी और भारतीय सैनिकों ने डिसइगेंजमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “दोनों देशों के बीच मॉस्को में विदेश मंत्रियों और दोनों देशों के बीच नौवें दौर की सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के अनुसार सीमा पर तैनात चीनी और भारतीय सैनिकों ने 10 फरवरी को प्लान के मुताबिक डिसइंगेजमेंट शुरू किया. हमें उम्मीद है कि भारत दोनों देशों के बीच हुई सहमति के मुताबिक इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करेगा."

इस मुद्दे पर भारत की तरफ़ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट