ताजा खबर

रामप्रताप गंभीर, मेदांता शिफ्ट
10-Feb-2021 1:58 PM
रामप्रताप  गंभीर, मेदांता शिफ्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी।
राज्य वन औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह की हालत चिंताजनक है। उन्हें एयर एम्बुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया है। श्री सिंह कोरोना पीडि़त हैं। 
श्री सिंह पिछले कुछ दिनों से बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली ले जाने का फैसला लिया गया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर कलेक्टर ने आधी रात को दिल्ली जाने की अनुमति जारी की। 

अग्रवाल के साथ-साथ महामंत्री (संगठन) पवन साय सहित कई नेता रामप्रताप सिंह का हाल जानने वहां पहुंचे थे। बुधवार को सुबह एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया गया। पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. जेपी शर्मा और परिवार के कुछ नियमित फ्लाइट से दिल्ली गए हैं। 
 


अन्य पोस्ट