ताजा खबर

पत्नी की खुदकुशी की सूचना ससुरालवालों को देकर खुद भी आत्महत्या कर ली
10-Feb-2021 1:55 PM
पत्नी की खुदकुशी की सूचना ससुरालवालों को देकर खुद भी आत्महत्या कर ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव,  10 फरवरी।
आज पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लुड़ेग में दंपत्ति के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार लुड़ेग की गंगोत्री नागवंशी ने खुदकुशी कर ली, इसकी सूचना उसके पति संतोष राम नागवंशी ने अपने ससुराल वालों को दी, जिस पर उसके ससुराल वालों ने पत्थलगांव पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पत्थलगांव पुलिस लुड़ेग के लिए रवाना हुई, पर पुलिस के लुड़ेग पहुंचने से पहले ही उसके पति ने भी आत्महत्या कर ली।

पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि गंगोत्री नागवंशी के घरवालों ने पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना दी, जिस पर यहां से पुलिस भेजी गई थी, पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आत्महत्या कर चुकी महिला के पति संतोष राम नागवंशी ने भी आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में महिला के गले में निशान देखे गए हैं। बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी बात का पता चल सकेगा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तफ्तीश जारी है।

 


अन्य पोस्ट